Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
ठगी करने वाली महिला पर लाठी, लात, थप्पड़ बरसाए VIDEO:बच्चे होने की दवा देने के बहाने 1 साल पहले कानों के टॉप्स व साढे़ 17 हजार रुपए ठग ले गई थी - Bharatpur Blog

ठगी करने वाली महिला पर लाठी, लात, थप्पड़ बरसाए VIDEO:बच्चे होने की दवा देने के बहाने 1 साल पहले कानों के टॉप्स व साढे़ 17 हजार रुपए ठग ले गई थी

अलवर में दवा देकर बच्चा होने का दावा करने वाली महिला को पकड़ा गया है। महिला झांसा देकर पीड़ित के कानों के टॉप्स और रुपए ठगकर भागी थी। अब एक साल बाद वापस पीड़ित के घर पहुंची तो उसे लात-घूसों से पीटा गया। पड़ोसियों ने भी ठग महिला को घेरकर मारा, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मामला अरावली विहार थाना क्षेत्र के नयाबास का है। एएसआई सुरेंद्र सिंह ने बताया- मामला आज सुबह करीब 11 बजे का है। ठग महिला गुड्डी महवा निवासी दौसा को थाने लेकर आए है। उसने कबलू किया है कि वह पीड़ित महिला की कुंडन और रुपए लेकर गई थी। पीड़ित महिला से रुपए ठगकर भागी थी नयाबास में जैन बीएडी कॉलेज के पास रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया- उसके 9 साल से बच्चा नहीं हुआ था। दिसंबर 2023 को ठग महिला उनके घर आई। उसने दावा किया कि उसकी दवा से बच्चा हो जाएगा। उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। पहले ठग महिला ने दवा के एक हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद गारंटी से बच्चा होने का दावा कर साढे़ 17 हजार रुपए लिए। इसके बाद दवा लाने का कहकर चली गई। उसके बाद कानों के टॉप्स भी गायब मिले थे। परिवार वालों ने उसे ढूंढा लेकिन नहीं मिली। पीटने का वीडियो आया सामने
एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाएं उसे पीटते नजर आ रही है। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और ठग महिला को पकड़कर थाने लेकर गई।