शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अब यातायात पुलिस आमजन से ऑनलाइन सुझाव मांग रही है। आमजन से मिलने वाले सुझाव का परीक्षण के बाद जल्द लागू भी किए जाएंगे। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर जारी कर दिए हैं। डीसीपी ट्रैफिक सागर राणा ने बताया कि रोजाना सड़क पर चलने वाले आमजन सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए अच्छे सुझाव दे सकते है। ऐसे में उनसे मिलने वाले सुझाव का एनालिसिस कर लागू किए जाएंगे। सुझाव के लिए पुलिस ने कॉल और वाट्सएप के लिए हेल्पलाइन 9530427700 नंबर और jaipurtrafficsolutions@gmail.com ई-मेल आईडी जारी की है। आमजन इस नंबर व ई-मेल आईडी पर यातायात संबंधित फोटो व सुझाव भेज सकते है। 5वीं व 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के मॉडल प्रश्नपत्र और मार्किंग स्कीम जारी, ढाई घंटे का होगा पेपर जयपुर | राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र तथा मार्किंग स्कीम जारी कर दी। 8वीं के प्रश्नपत्रों में प्रश्नों की संख्या 25 तथा समय 2 घंटे 30 मिनट रहेगा। वस्तुनिष्ठ, अतिलघुउत्तरीय, लघुत्तरीय तथा निबंधात्मक कुल पांच प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। पांचवीं के विद्यार्थियों को 2.30 घंटे में 22 प्रश्न हल करने होंगे। परिषद ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी किए हैं। यातायात पुलिस का अभियान