जयपुर | यह तस्वीर फोरबिससगंज-उदयपुर स्पेशल (09621) के एस-2 के टॉयलेट की है। चोर पानी की पाइप लाइन ही काट ले गया।इससे पूरे कोच में पानी ही पानी हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत रेलवे को की तो मेंटेनेंस विभाग के कर्मचारियों ने बोतल को काटकर पाइप में लगा दिया। तब से यह कोच इसी स्थिति में संचालित है। रेलवे ने अपील की है कि अगर आपको कोई रेलवे की संपत्तियों को नुकसान करता दिखाई दे तो हेल्पलाइन नंबर 139/198 पर सूचना दे।
