धौलपुर के सदर थाना क्षेत्र में चांदपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों के साथ पहुंचे परिजनों ने बताया कि बाइक सवार तीनों युवक रूपेश (22), अनिकेस (20) और आशीष (18) निवासी बिजौली रिश्ते में सगे भाई हैं। जो रोज की तरह घर से भोला डेयरी में काम करने के लिए निकले थे। रास्ते में चांदपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू करते हुए मौके से फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
