राजसमंद में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मांडावाडा टोल प्लाजा पर वाहनों को चेक कर समझाईस की गई। परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के नेतृत्व में टोल प्लाजा पर व्हीकल ड्राइवरों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए जागरूकता पेम्पलेट बांटे गए। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चौपहिया वाहन ड्राइवरों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की। इस दौरान मौजूद व्हीकल ड्राइवरों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली, जिसमें दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने और फोरव्हीलर चलाते समय सीट बेल्ट लगाना शामिल है। कार्यक्रम में टोल प्लाजा कर्मचारियों ने भी सहयोग किया और व्हीकल ड्राइवरों से समझाइश की। यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सुरक्षित यातायात के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम पूरे जनवरी महीने में आयोजित किए जाएंगे। 15 तारीख के बाद सख्त कार्रवाई की जाएंगी।
