टोंक| बरवास से होते हुए टोडारायसिंह मार्ग पर संचालित रोडवेज के फेरे बढ़ाने की मांग को लेकर भामाशाह ओमप्रकाश जैन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि टोंक से टोडारायसिंह जाने वाली टोंक आगार की बस वाया पालड़ा उप तहसील बरवास, लांबाकला, बावड़ी होते हुए टोडारायसिंह चलती थी। वर्ष 2014 से संचालित इस बस से क्षेत्र के यात्रियों को आवाजाही सस्ती व सुलभ सेवा उपलब्ध हो रही थी। ये बस दिन में दो बार राउंड करती थी। इन दिनों इसका फेरा घटाकर एक ही कर दिया गया। इससे लोगों को जिला मुख्यालय व टोडारायसिंह तक आने व जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि बरवास उपतहसील का सीधा सम्पर्क आसपास की 11 ग्राम पंचायतों से है। बस संचालित किए जाने से पालडा, बरवास, लांबाकला, बावड़ी, चूली आदि गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। ज्ञापन में बस को पहले के निर्धारित समय पर फिर से संचालित किए जाने की मांग की है।