टोंक में फिर बदल सकता है मौसम:आज बादल छाये, सर्दी से मिली राहत

टोंक में जिला मुख्यालय समेत जिले के अधिकांश इलाकों में 3 दिन कोहरा छाने के बाद बुधवार को हल्के बादल छाए रहे। सुबह के समय सूर्य की बादलों में लुकाछुपी रही। इसके चलते लोगों को गत दिनों के मुकाबले आज सर्दी से थोड़ी राहत मिली। कोहरा का असर काफी कम होने से वाहन चालकों समेत कामकाजी लोगों को काफी राहत मिली। ज्ञात रहे कि तीन दिन से जिले में घना कोहरा छाया हुआ था। उसका असर सुबह 9 बजे तक रहता था। फिर सूर्य निकलने से दोपहर को लोगों को सर्दी से राहत मिलती थी। आज अधिकांश इलाकों में कोहरा नहीं छाया। लेकिन सुबह से ही हल्के बादल छाये रहे। इससे लोगों को कोहरा छाने से होने वाली परेशानी से लोग को काफी राहत मिली, लेकिन बादल छाने से सुबह के समय सर्दी का अहसास तो ज्यादा नहीं हुआ, लेकिन बीच-बीच में सूर्य निकलने से लोगों को ज्यादा सर्दी का अहसास भी नहीं हुआ। उधर इस बदले मौसम के बावजूद तापमान में बीते 24 घंटे के मुकाबले कोई ज्यादा फर्क दिखाई नहीं दे रहा है। आज अधिकतम तापमान मंगलवार के मुकाबले बुधवार को 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। न्यूनतम तापमान भी पिछले 24 घंटे के मुकाबले एक डिग्री गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस रहा है। ऐसे में चार दिन से लोगों को सर्दी का असर ज्यादा महसूस नहीं हो रहा है। सामान्य मौसम बना हुआ है।