Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
झालावाड़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव बढ़ाने की मांग:पर्यटन विकास समिति ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, पार्सल सेवा बहाली की भी मांग - Bharatpur Blog

झालावाड़ स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव बढ़ाने की मांग:पर्यटन विकास समिति ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, पार्सल सेवा बहाली की भी मांग

झालावाड़ में पर्यटन विकास समिति ने रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को डिविजनल रेल्वे मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन झालावाड़ सिटी के इंचार्ज स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से दिया गया। समिति ने ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। वर्तमान में स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव मात्र 2 मिनट है। इससे महिलाओं और बुजुर्गों को परेशानी होती है। समिति ने इसे बढ़ाकर 5 मिनट करने की मांग की है। साथ ही बंद पड़ी पार्सल सेवा को फिर से शुरू करने की मांग भी की गई है। अकलेरा-कोटा ट्रेन (59837) का समय भी चिंता का विषय है। यह ट्रेन वर्तमान में सुबह 11:11 बजे चलती है। पहले यह सुबह 9:30 बजे चलती थी। समय बदलने से मरीजों को कोटा जाने में दिक्कत हो रही है। समिति ने इस ट्रेन का समय फिर से सुबह 9:30 बजे करने की मांग की है। एक अन्य मांग झालावाड़-गंगानगर ट्रेन से जुड़ी है। यह ट्रेन झालावाड़ सिटी स्टेशन पर करीब 4 घंटे खड़ी रहती है। समिति ने इसे अकलेरा तक बढ़ाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में समिति के संयोजक ओम पाठक, भारत सिंह राठौड़, मनजीत सिंह कुशवाह, सालीगराम दांगी, नन्दसिंह राठौड़, ललित कुमार, भगवती प्रकाश, सूरजकरण नागर और अशोक कुमार मौजूद थे।