जोधपुर का मौसम का मिजाज आज पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। आम दिनों में जहां ठंड की वजह से लोग परेशान नजर आते हैं। वहीं आज दिन में तीखी धूप से राहत मिली। बता दे कि शहर में पिछले सप्ताह दिन के समय भी तापमान में गिरावट थी। अब दोपहर का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस आंका गया। पिछले दो-तीन दिनों में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। शहर में आज दिन में धूप छाए रहने की वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली। रात के समय भी 8 से 10 डिग्री से बढ़कर 15 से 16 डिग्री तक पहुंच चुका है। हालांकि जोधपुर में हवा की क्वालिटी काफी खराब नजर आई प्रदूषण अधिक होने की वजह से भी एयर क्वालिटी इंडेक्स स्वास्थ्य के लिहाज से अनुकूल नहीं माना गया। मौसम विभाग के अनुसार- 6 से 7 जनवरी को प्रदेश में मौसम ड्राई रहने और 7 जनवरी से उतरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से न्यूनतम अधिकतम तापमान में गिरावट होने की संभावना है। विभाग की ओर से शनिवार को मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई गई थी।
