जोधपुर शहर के सरदारपुरा थाना क्षेत्र में रविवार रात दो डॉक्टरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार- घटना 1 जून को रात करीब 9 बजे खतरनाक पुलिया के पास हुई, जब महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. अरविंद विश्नोई और उनके साथी डॉ. संदीप अपनी ड्यूटी पूरी कर मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर स्थित क्वार्टर्स की तरफ लौट रहे थे। इसी दौरान कार में सवार 4 से 5 अज्ञात बदमाशों ने डॉक्टर्स की बाइक रुकवाई। आरोपियों ने दोनों डॉक्टरों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों ने डॉ. अरविंद और डॉ. संदीप की सोने की चेन छीनी और मौके से फरार हो गए। इसके बाद डॉ. अरविंद विश्नोई ने सरदारपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। इस मामले की जांच एएसआई रमेश विश्नोई को सौंपी गई है। पुलिस अब क्षेत्र में विभिन्न स्थानों लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग और पीड़ित डॉक्टर्स द्वारा बताए गए कार नंबरों के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
