पाली | राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन शनिवार को दो पारियों में 10 से 12 व 3 से 5 तक जिला मुख्यालय के 18 परीक्षा केन्द्रों पर हुई। जिला मुख्यालय के 10 सरकारी एवं 8 निजी कुल 18 परीक्षा केन्द्रों पर शामिल थे। कलेक्टर एलएन मंत्री ने बताया कि प्रथम पारी में कुल 6528 में से 4491 उपस्थित व 2037 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की प्रथम पारी में 68.80 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसी प्रकार परीक्षा की द्वितीय पारी में कुल 6528 में से 4630 उपस्थित व 1898 अनुपस्थित रहे। परीक्षा की द्वितीय पारी में 70.93 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे।