जिले की अंडर-18 कबड्डी टीम के लिए ड्रेस बांटी

भरतपुर| डीडवाना नागौर में 15 से 18 वर्षीय प्रथम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 15 जून तक आयोजित होना है, जिसके लिए मंगलवार को जिला कबड्डी संघ ने भरतपुर की बालक-बालिका टीम के लिए ड्रेस वितरित की। लोहागढ़ स्टेडियम में हुए खेल किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह रहे और अध्यक्षता जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने की। विशिष्ट अतिथि आईएएस भानू शर्मा, पूर्व फिजिकल डिप्टी भूपेंद्र सिंह, भरत सिंह,चंद्रभान पहलवान ,नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी अभिषेक पवार, भामाशाह चंद्रभान रहे। जिला कबड्डी संघ के संरक्षक डॉ. शैलेश ने राज्य स्तर पर जाने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल किट और ग्राउंड पर प्रेक्टिस करने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट बांटी। साथ ही कबड्डी खेल से संबंधित आवश्यक सुविधाओं एवं जरूर की पूर्ति करने का आश्वासन दिया। वहीं कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने खिलाड़ियों की जीत के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने खिल​ाड़ियों और कोच को आश्वासन दिया किसी भी खेल में संसाधनों और मैदान की कमी नहीं आने दी जाएगी।इस अवसर पर कबड्डी कोच संदीप सिंह ने जिला कलेक्टर से लोहागढ़ स्टेडियम में कबड्डी खेल के लिए मिट्टी मैदान तैयार करने की मांग की। कोच ने बताया कि कलेक्टर डॉ. यादव के आदेश पर ही कबड्डी खिलाड़ियों को अभ्यास करने के लिए मल्टीपर्पज इंडोर हॉल मिला। तेजेंद्र सिंह लाला ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जीतू, दिलीप कुमार शर्मा, हरवीर पहलवान, खूबचंद नागर, गौरव, भानू जादोना, सुरेश, प्रेम प्रकाश चौधरी, दुष्यंत सिंह, जीतू डिपो, कुलदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक विजय सिंह कुंतल ने किया।