जिला स्तरीय रोजगार उत्सव कल प्रताप ऑडिटोरियम अलवर में होगा

अलवर| जिला स्तरीय रोजगार उत्सव 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे प्रताप ऑडिटोरियम में होगा। कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवनियुक्त कर्मयोगियों से संवाद कर उन्हें संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कोषाधिकारी राजकुमार को नोडल अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी योगेन्द्र शर्मा व जिला रोजगार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। नवनियुक्त कर्मयोगियों का पंजीयन कर उन्हें किट दिए जाएंगे।