जयपुर | आर डी बाहेती मेमोरियल ट्रस्ट जयपुर जिला ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में एंट्री की अंतिम तिथि एक दिन और बढ़ाकर 8 जून शाम 5:30 तक कर दी गई है। जिला बैडमिंटन सचिव मनोज दासोत के अनुसार, प्रतियोगिता का उद्घाटन सोमवार 9 जून प्रातः 9:30 बजे होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पोर्ट्स काउंसिल अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन होंगे। 9 जून को अंडर-15, अंडर-17, सीनियर वर्ग के लड़के-लड़कियों के एकल मैच ही खेले जाएंगे। प्रतियोगिता जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम इंडोर हाल में खेली जाएगी।
