जिला प्रशासन से हारी पुलिस, 28 रन से गंवाया फ्रैंडली क्रिकेट मैच

अलवर| गणतंत्र दिवस पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन व पुलिस टीम के बीच फ्रैंडली क्रिकेट मैच हुआ। इसमें जिला प्रशासन की टीम आरटीओ सतीश फौजदार की कप्तानी में विजेता रही। वहीं, पुलिस टीम की कप्तानी सीओ यातायात पुलिस मुकेश कुमार ने की। प्रशासन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और बारह ओवर में 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम निर्धारित ओवरों में 54 रन ही बना पाई। जिला प्रशासन की टीम ने यह मैच 28 रन से जीता। समारोह में कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, एसपी संजीव नैन, यूआईटी सचिव धायगुड़े स्नेहल नाना, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, एडीएम सिटी बीना महावर, एसडीएम अलवर जुइकर प्रतीक चंद्रशेखर, पं.जलेसिंह, जिला खेल अधिकारी अंजना शर्मा, टीआई हरिओम मीणा, परिवहन विभाग के ओमप्रकाश व रवींद्र सहित खेल जगत के वरिष्ठ और युवा खिलाड़ी मौजूद रहे।