जालोर जिला कलेक्ट्रेट के सामने मंगलवार को आपसी विवाद में एक ही परिवार के काका भतीज ने एक दूसरे पर लठ चला दिए। इस दौरान पास ही मौजूद महिलाओं व पुलिस ने बीच बचाव कर सभी को छुड़ाया और पुलिस ने दो युवकों को 151 में गिरफ्तार किया। बता दे जालोर जिला कलेक्ट्रेट के सामने एक चाय की होटल पर आहोर के पांचोटा निवासी नाथ समाज के एक परिवार में पारिवारिक विवाद को लेकर पंचायती की जा रही हैं। इसी दौरान काका भतीजा के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में एक दूसरे को लठ से मारपीट करने लगे। इसी दौरान पास बैठी परिवार की महिलाओं व जिला कलेक्ट्रेट के सामने मौजूद पुलिस कर्मिक दौड़ कर बीच बचाव करते हुए सभी को छुड़ाया और विवाद शांत कराया तथा दो युवक काका भतीजा करण नाथ व नाथू नाथ को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसी दौरान मौजूद महिलाओं ने दोनों युवकों को पुलिस से छुड़ाने के की कोशिश करते हुए पुलिस से खिचतान हुई। लेकिन पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ कर कोतवाली से पुलिस जाब्त बुलाकर सौप दिया। कोतवाल अरविंद कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने लड़ने पर 2 युवकों को 151 में हिरासत में लिया हैं। जिसकी जांच की जा रही हैं।
