भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़ शिक्षा विभाग के लिए राहत की खबर है। जिले के 535 स्कूलों में मरम्मत एवं कायाकल्प के लिए डीएमएफटी फंड से 52 करोड़ रुपए मिलेंगे। बारिश से पहले निर्माण कार्य पूरा कराएंगे ताकि छत टपकने सहित अन्य परेशानी से छुटकारा मिलेगा। इस बार डीएमएफटी को प्रदेश स्तर पर 9 हजार 99 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। चित्तौड़ जिले के 535 सरकारी स्कूलों में मरम्मत कार्य कराने के लिए 52 करोड़ के प्रस्ताव तैयार कर भेजे गए। उम्मीद है कि इन प्रस्तावों पर जल्द मुहर लगेंगी। जानकारी अनुसार डीएमएफटी से शिक्षा विभाग को 24 प्रतिशत फंड तय किया गया। अब जिलावार निर्णय हो रहे हैं। प्रदेशभर में करीब 72 हजार स्कूल है। क्षतिग्रस्त स्कूलों का शिक्षा विभाग से सर्वे कराया। स्कूलों का चयन करने के बाद तकमीना तैयार कर प्रस्ताव मांगे गए थे। अधिकांश जिलों से प्रस्ताव पहुंच गए। अधिकारियों के अनुसार प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जल्द जारी होने की संभावना हैं। बजट में से सबसे ज्यादा 30 प्रतिशत राशि स्कूलों में फिजिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुधारने पर खर्च की जाएगी। एडीपीसी प्रमोद कुमार दशोरा ने बताया कि 535 स्कूलों में भवन मरम्मत के लिए 52 करोड़ की डिमांड का प्रस्ताव राजस्थान राज्य शिक्षा परिषद एवं डीएमएफटी के लिए जिला स्तर व संबंधित विभाग को भेजा है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कराएंगे।