जरख ने जबड़े में व्यक्ति का पैर दबोचा, VIDEO:​​​​​​कुएं से बाहर निकालने पर झपटा, डंडा मारा तो पकड़ से छूटकर जंगल की ओर भागा

दौसा में शुक्रवार की शाम रेस्क्यू के दौरान एक जरख(हाइना) ने जानलेवा हमला कर दिया। एक व्यक्ति का पैर अपने जबड़े में दबा लिया और उसे लहूलुहान कर दिया। मौजूद लोगों ने व्यक्ति की जान बचाने के लिए जरख के पैरों को पकड़कर खींचा और घायल को छुड़वाया। हालांकि मुश्किल से काबू में आए जरख पर लोगों ने डंडे बरसाए, जिसके बाद वह पकड़ से छूट कर जंगल की ओर भाग गया। घटना के वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें छलांग लगाते हुए और लोगों पर अटैक करते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, दौसा जिले के बांदीकुई से 28 किलोमीटर दूर नांगल लोटवाड़ा गांव में शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे एक जरख (हाइना) कुएं में गिर गया। जरख की आवाज सुनकर गांव वाले कुएं के पास पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर बांदीकुई रेंज के वन विभाग की टीम शाम 5 बजे मौके पर पहुंची। जेसीबी की मदद से 30 मिनट में जरख को बाहर निकाला। फॉरेस्टर योगेश सैनी ने बताया- शुक्रवार शाम करीब 4:30 बजे सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से जरख को बाहर निकाला। इस दौरान जरख जैसे ही कुएं से बाहर आया, तो उसने छलांग लगाकर भागने की कोशिश की। इस दौरान जरख ने ग्रामीण राजू मीणा (50) का पैर पकड़ लिया। बाइक के पास खड़े व्यक्ति पर किया हमला
ग्रामीण राजू मीणा ने बताया- रेस्क्यू के दौरान मैं मौके से करीब 30 मीटर दूर बाइक के पास खड़ा था। जरख जैसे ही बाहर आया तो उसने कूदकर भागने की कोशिश की। इस दौरान रास्त में मैं आ गया तो मुझ पर हमला कर दिया। जरख ने मेरा पैर जबड़े में दबा लिया। मौके पर इकट्ठा हुए गांव वालों ने जरख को काबू किया। इससे पहले जरख ने गांव के ही रामजीलाल की बकरी को अपना शिकार बना लिया था। जिसके बाद वह कुएं में गिर गया। फॉरेस्टर योगेश सैनी ने बताया- जरख को रेस्क्यू करने के दौरान हमने लोगों को मौके से हटने के लिए कहा था। मगर लोग नहीं हटे। इस दौरान जरख ने एक व्यक्ति को पकड़ लिया। जिसे छुड़वाने के लिए अन्य लोगों ने उसके डंडे मारे। देखिए… जरख के हमले से जुड़ी फोटोज यह भी पढ़ेंः- टाइगर ने वन विभाग की टीम पर किया हमला, VIDEO:अलवर के कई गांवों में कर्फ्यू जैसे हालात; ग्रामीण बोले-दरवाजा खोला तो बाघ खड़ा था दौसा और अलवर जिले के गांवों में पिछले 2 दिनों से टाइगर (एसटी-2402) की दहशत है। दौसा के महुखुर्द गांव में रेस्क्यू के दौरान टाइगर ने वन विभाग की टीम की गाड़ी पर हमला कर दिया। इस दौरान गाड़ी का कांच टूट गया था, लेकिन किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई। (यहां क्लिक करें)