Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
जयपुर में नाबालिग बच्चों ने दौड़ाई ओवर स्पीड एसयूवी:ट्रैक्टर को टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ी; पुलिस आने से पहले कार मौके से गायब - Bharatpur Blog

जयपुर में नाबालिग बच्चों ने दौड़ाई ओवर स्पीड एसयूवी:ट्रैक्टर को टक्कर मार डिवाइडर पर चढ़ी; पुलिस आने से पहले कार मौके से गायब

जयपुर में दो नाबालिग बच्चों ने ओवर स्पीड एसयूवी दौड़ाई। इस दौरान पहले ट्रैक्टर को टक्कर मारी और फिर कार डिवाइडर पर चढ़ गई। इधर, दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची उससे पहले ही मौके से क्षतिग्रस्त कार गायब हो गई। घटना शहर के करणी विहार थाना के अलंकर कॉलेज के सामने का है। हादसा बुधवार सुबह करीब 7:30 बजे का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार हादसे के बाद दो बच्चे कार से बाहर निकले और वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि ये दो बच्चे भी घायल है। लोगों ने कंट्रोल रूम पर दी थी सूचना करणी विहार थाने की पीसीआर वैन में तैनात कॉन्स्टेबल रमेश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर हादसे की सूचना मिली थी। इस पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक एसयूवी कार क्षतिग्रस्त पड़ी मिली थी। मौके पर प्रत्यक्षदर्शी मुनेश था। मुनेश ने बताया कि सुबह कार ओवर स्पीड में थी। इसी दौरान कॉलेज के सामने खड़े एक ट्रैक्टर को पहले टक्कर मारी। इससे कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कार के एयरबैग खुल गए थे। कुछ देर में दो बच्चे कार में से उतरे और भाग गए। उन्हें भी हल्की चोंट लगी है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना दुर्घटना वेस्ट थाने को दी गई थी। दुर्घटना थाने की टीम पहुंची तो गायब मिली गाड़ी और ट्रैक्टर दुर्घटना थाने के एएसआई रघुनंदन ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद टीम करीब 8:45 पर मौके पर पहुंची। यहां पहुंचे तो पता चला कि एक्सीडेंट में क्षतिगस्त कार को कार मालिक ले जा चुका है। जिस ट्रैक्टर को टक्कर मारी थी, वह भी वहां नहीं था। लोगों से पता चला कि दो बच्चे इस कार को चला रहे थे। ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि दोनों बच्चों को हल्की चोट लगी है और शायद उनका इलाज किसी निजी हॉस्पिटल में चल रहा है। कार के नंबरों के आधार पर कार ​मालिक और घायलों की जानकारी ली जा रही है। अभी तक इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है।