टोंक|सुरेली में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी पति रामसहाय रैगर को बनेठा पुलिस ने निवाई रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। वह जयपुर जाने वाले ट्रेन में बैठा था। थाना प्रभारी रामगिलास गुर्जर ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ ने पति ने अपनी पत्नी पर आए-दिन लडाई-झगड़ा करने की बात कही है। इससे वह परेशान था। थानाधिकारी ने बताया कि रामसहाय ने सोमवार रात करीब डेढ़ बजे को शराब के नशे में पत्नी काली देवी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। इसके बाद बेटी खुशबू के साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गया। उसके पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई। मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सुरेली रेलवे स्टेशन से जयपुर जाने वाली ट्रेन में बैठकर गांव से भागा है। इसपर टीम ने निवाई पहुंचकर स्थानीय पुलिस के साथ रेलवे स्टेशन पर घेराबंदी की। वहां से आरोपी रामसहाय को हिरासत में लिया गया। आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी के संबंध में जानकारी ली गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल्हाड़ी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पति को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
