Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
जयपुर की महिला SI ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैम टाइटल:पहली बार रैंप पर उतरी थीं, ड्यूटी के साथ-साथ कैटवॉक की प्रैक्टिस की - Bharatpur Blog

जयपुर की महिला SI ने जीता मिसेज इंडिया ग्लैम टाइटल:पहली बार रैंप पर उतरी थीं, ड्यूटी के साथ-साथ कैटवॉक की प्रैक्टिस की

राजस्थान पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर ने ब्यूटी पेजेंट में मिसेज इंडिया ग्लैम-2025 का अवॉर्ड जीतकर सभी को चौंका दिया है। जयपुर में हुए इस कॉम्पिटिशन में देशभर से पार्टिसिपेंट शामिल हुए थे। दरअसल, गुरुवार को दिल्ली हाईवे के एक रिजॉर्ट में मिस एंड मिसेज इंडिया सीजन-6 का आयोजन किया गया था। इसमें वैशाली नगर थाने में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर हेमलता शर्मा भी रैंप पर उतरीं। उनकी जीत पर सीनियर अधिकारियों ने कहा कि हेमलता की जीत सभी के लिए गर्व की बात है। पहली बार उतरी थी रैंप पर, ड्यूटी के दौरान आयोजकों से मिली थी हेमलता शर्मा ने बताया कि इवेंट से पहले इस पेजेंट के आयोजक उनसे मिले थे। हालांकि, उन्होंने इस कॉम्पिटिशिन में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। क्योंकि वो पहले कभी ऐसे इवेंट में शामिल नहीं हुई थीं। तब उन्हें बताया गया कि इस इवेंट में मिस और मिसेज दो कैटेगिरी हैं और कॉन्सेप्ट एकदम साफ-सुथरा है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि इस ऑफर के बाद उन्होंने अपने परिवार से भी बात की। जब सभी ने उन्हें इवेंट में शामिल होने के लिए सपोर्ट दिया तो उन्होंने तैयारी शुरू कर दी। इसके लिए उन्होंने एक्सपर्ट से भी मदद ली। रैंप पर प्रैक्टिस के दौरान वे कुछ नर्वस हुई थीं, लेकिन लगतार कोशिश के बाद उनमें काफी विश्वास आ गया था। मंच पर पहनाया क्राउन, अधिकारी बोले- ये हमारे लिए गर्व की बात मिसेज इंडिया ग्लैम-2025 के फाइनल में 15 पार्टिसिपेट थे। हेमलता को फाइनल जीतने पर आयोजक पवन टांक, अनंता के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह, एसकेजे ज्वेलर्स के डायरेक्टर संजय जोशी, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार ने उन्हें क्राउन भी पहनाया। राजस्थान पुलिस डिपार्टमेंट में हेमलता शर्मा की इस बड़ी उपलब्धि हासिल करने की खासी चर्चा है। पुलिस अधिकारियों की ओर से उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी जा रही हैं । इस मौके पर वैशाली नगर क्षेत्र के एसीपी आलोक कुमार गौतम ने कहा कि हमारी पूरी पुलिस फोर्स के लिए गर्व का पल है। हेमलता ने इस खिताब को जीतकर साबित किया है कि बेटियों को बस मौका मिलने की देरी है। वह अपने आप को किसी भी मंच पर साबित कर सकती हैं। मेरे सर्किल पुलिस थाने की होनहार हमारी बेटी का यह देशव्यापी सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है ।