जयपुर| जयपुर की युवा गोल्फर ओजस्विनी सारस्वत ने नए सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अहमदाबाद के केन्सविले गोल्फ कोर्स में अपना छठा राष्ट्रीय खिताब हासिल किया है। उन्होंने पहले दिन से ही बढ़त बनाए रखी। ओजस्विनी जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब की सदस्य हैं, जहां वह नियमित रूप से अपने कौशल को निखारने के लिए अभ्यास करती हैं। पिछले साल, उन्होंने पांच में से पांच राष्ट्रीय खिताब जीते, जिनमें पुणे के ऑक्सफोर्ड गोल्फ रिसॉर्ट्स में आयोजित आईजीयू महाराष्ट्र लेडीज एंड जूनियर गर्ल्स गोल्फ चैंपियनशिप और विशाखापत्तनम के ईस्ट पॉइंट गोल्फ क्लब में आयोजित आईजीयू ऑल इंडिया लेडीज एंड जूनियर गर्ल्स गोल्फ चैम्पियनशिप शामिल हैं।
