जयपुर इवेंट क्रिकेट लीग-2025 की ट्रॉफी और टी-शर्ट लॉन्च:जयपुर के नामचीन कोरियोग्राफर्स, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स और साउंड वेंडर्स हुए शामिल

जयपुर इवेंट क्रिकेट लीग (JECL) 2025 के बहुप्रतीक्षित ट्रॉफी और टी-शर्ट लॉन्च का आयोजन शहर के होटल प्राइम सफारी में किया गया। जहां जयपुर के नामचीन कोरियोग्राफर्स, इवेंट ऑर्गेनाइजर्स और साउंड वेंडर्स बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस आयोजन ने टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत की झलक दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन गोयल, जेडी माहेश्वरी और अमित गुप्ता मौजूद रहे, जिन्होंने ट्रॉफी का अनावरण कर टूर्नामेंट की शुभकामनाएं दीं। आयोजक अजय और नवीन ने बताया कि जेईसीएल का यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट टेनिस बॉल से रात्रिकालीन मैचों के रूप में जयसिंहपुरा स्थित ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीमें भाग लेंगी, और मुकाबलों के दौरान दर्शकों को लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आनंद मिलेगा। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द टूर्नामेंट, विजेता टीम और रनर अप टीम के लिए नकद पुरस्कार रखे गए हैं, जिससे खिलाड़ियों का उत्साह दोगुना हो गया है।