भरतपुर में हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के 60वें प्रांत अधिवेशन में राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र नेता विशाल उज्जैनिया को अभाविप जयपुर प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया। बुधवार को भरतपुर में राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे की मौजूदगी में अभाविप जयपुर प्रांत कार्यकारिणी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई। विशाल उज्जैनिया ने बताया- मौजूदा समय में छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण छात्र हितों के कई मुद्दे है जिन पर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे है। ऐसे में छात्र हितों के लिए संगठन के साथ मिलकर संघर्ष जारी रहेगा।
