Warning: Undefined array key "url" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 127

Warning: Undefined array key "path" in /home/n6rlwkp86wm0/public_html/bharatpurblog.com/wp-content/plugins/wpforms-lite/src/Forms/IconChoices.php on line 128
छत पर बने कमरे से रुपए और गहने चोरी:नीचे के कमरे में सो रहा था परिवार, सुबह उठने पर चला पता - Bharatpur Blog

छत पर बने कमरे से रुपए और गहने चोरी:नीचे के कमरे में सो रहा था परिवार, सुबह उठने पर चला पता

धौलपुर के सैंपऊ थाना क्षेत्र के किरारपुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर के ऊपर के कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखे 40 हजार रुपए सहित करीब 2 लाख रुपए के सोने चांदी के गहने चोरी कर ले गए। किरारपुरा गांव की रहने वाली सरकारी नर्स शांति देवी पत्नी नवल सिंह गुरुवार की रात को परिवार के सभी लोगों के साथ नीचे के कमरे में सो रही थी, जबकि ऊपर के कमरे का ताला लगा हुआ था। देर रात को चोरों ने ऊपर के कमरे का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित महिला ने बताया कि चोर ऊपर के कमरे की अलमारी को तोड़कर उसमें रखी 40 हजार रुपए की नगदी के साथ सोने की चेन, 2 अंगूठी, 2 चांदी की पाजेब और मंगलसूत्र को चोरी कर ले गए। पीड़ित महिला ने बताया कि सुबह जागने पर उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद उन्होंने गांव के लोगों के साथ पुलिस को चोरी की सूचना दी। घटना के बाद पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। जिस शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।