भीलवाड़ा | जिला प्रौढ़ शिक्षा संघ के तत्वावधान में गांधीवादी, सर्वोदय विचारक, पूर्व शिक्षा उप निदेशक एवं संघ के पूर्व अध्यक्ष भंवरसिंह चौधरी की पुण्यतिथि पर 7 फरवरी को शाम 4 बजे साधना मंदिर में श्रद्धांजलि सभा होगी। अध्यक्षता संघ अध्यक्ष शोभाराम जाट करेंगे। संघ के जिला समन्वयक मुश्ताक अली मंसूरी ने बताया कि विद्यालयों में गांधीजी के सिद्धांत एवं आदर्श विषय पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले विद्यार्थियों को संघ की ओर से पुरस्कार दिए जाएंगे।
