छीपाबड़ौद | कस्बे में घर से अज्ञात चोर गुरुवार रात को नकदी व जेवरात चुराकर फरार हो गए। वार्ड 23 निवासी हरिशंकर कुशवाह पुत्र देवकीनंदन कुशवाह ने बताया कि गुरुवार देर रात को अज्ञात चोर घर में घुसे और अलमारी का ताला व लॉकर तोड़कर गहने और नकदी, कपड़े चोरी कर ले गए। लाखों रुपए का नुकसान बताया गया है। परिवार को शुक्रवार सुबह सामान बिखरा देख चोरी होने की जानकारी हुई। पीड़ित हरिशंकर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।