चोरी की बाइक खरीदने वाला गुजरात से गिरफ्तार

प्रतापगढ़ | कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले आरोपी जसवंत बघेल निवासी मुनकोसला थाना जालोद दाहोद गुजरात को गिरफ्तार किया। शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि 7 नवंबर 2024 को पीड़ित अब्बास बारूदवाला बोहरा निवासी गौतम नगर थाना प्रतापगढ़ ने लिखित रिपोर्ट पेश कि कि मैं और मेरा परिवार 31 अक्टूबर 2024 को मुंबई जियारत करने दरगाह गए हुए थे। 7 नवंबर को घर पहुंचे तो मकान का मैन गेट का ताला टूटा हुआ था। दरवाजा आधा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सभी लाइटें चालू थी। टीवी नीचे पड़ी हुई थी। कंप्यूटर, टेबलेट 2, कमरे के अंदर रखे हुए दो लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकरण में वांछित मोटरसाइकिल लूनावाड़ा दाहोद गुजरात में एक व्यक्ति चला रहा है। इस आधार पर संदिग्ध व्यक्ति जसवंत बघेल को डिटेन कर पूछताछ की तो आरोपी ने डेढ़-दो महीने पहले चोरी की मोटरसाइकिल खरीदना स्वीकार किया। पूछताछ और अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की गई।