झुंझुनूं | महात्मा ज्योतिबा फुले व डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में ढूकिया अस्पताल की ओर से दीनदयाल नगर में निशुल्क चिकित्सा सलाह व जांच शिविर लगाया गया। जिसमें न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. नितिन चौधरी, गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विजय ओला, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. महेंद्र व जनरल फिजिशियन डॉ. इरफान नजीर ने 85 रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। इस दौरान बीपी, शुगर, अस्थमा व हिमोग्लोबिन की निशुल्क जांच की गई। डॉ. मोनिका ढूकिया ने बताया कि अस्पताल में एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशलिटी न्यूरो एवं स्पाइन विशेषज्ञ, गुर्दा व मूत्र रोग विशेषज्ञ, घुटना कूल्हा ट्रांसप्लांट व हड्डी जोड़ सर्जरी, ट्रोमा, अस्थमा, पित्त की थेली, अपेंडिक्स ईसीएचएस, आरजीएचएस, चिरंजीवी (मा योजना) में निशुल्क निदान की सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध कराई जा रही हैं।