चांदी में 200 रुपए की गिरावट, सोना स्थिर

जयपुर | कमजोर मांग से सोमवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी में 200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट रही। लेकिन, सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना पूर्व स्तर पर टिका रहा। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में जून डिलीवरी सोना 18.90 डॉलर घटकर 3,225.70 डॉलर तथा मई डिलीवरी चांदी 0.220 डॉलर की तेजी से 32.130 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी। सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी, जयपुर के भाव : चांदी (999) 95.5, चांदी रिफाइनरी 95 रुपए प्रति ग्राम। सोना स्टैंडर्ड 9,620 रुपए, सोना जेवराती 8,970 तथा वापसी 8,670 रुपए प्रति ग्राम।