चलते मिनी ट्रक में आग, कूद कर बचा ड्राइवर

भास्कर न्यूज | पाली गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के कीरवा गांव की सरहद में हाइवे पर मंगलवार को बीच रास्ते एक मिनी ट्रक में आग लग गई। जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, मिनी ट्रक जल चुका था। हादसे के कारण करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने जले हुए मिनी ट्रक को सड़क किनारे करवा कर यातायात सुचारु किया। हालांकि जलती गाड़ी से ड्राइवर कूद कर भाग चुका था। पुलिस ने बताया कि पाली से एक मिनी ट्रक मंगलवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कीरवा की तरफ आ रहा था। इस दौरान हाइवे पर कीरवा के निकट मिनी ट्रक में अचानक आग लग गई। ऐसे में ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंचे और दमकलकर्मियों को कॉल किया। जब तक दमकल मौके पर पहुंची, मिनी ट्रक पूरा जल चुका था। उन्होंने बताया मिनी ट्रक खाली था। हादसे के बाद ड्राइवर वहां से भाग गया।