घाट गंगा आरती, झील संरक्षण का लिया संकल्प

उदयपुर| शिव दल ने मंगलवार को गणगौर घाट पर गंगा आरती की । प्रमुख मनीष मेहता ने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर से गंगा की सवारी निकली जो शाम को 6 बजे गणगौर घाट पहुंची। इसके बाद 501 दीपक से गंगा आरती की। इस अवसर पर शहर के लोगों को झील संरक्षण का संकल्प दिलाया।