अलवर| एमआईए थाना क्षेत्र के देसूला प्रहलाद कॉलोनी स्थित एक मकान में रविवार सुबह 9 बजे अचेत व संदिग्ध हालत में मिले 50 वर्षीय श्याम सिंह राजपूत की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस की सूचना पर एमआईए थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और वहां परिजनों ने घटना के बारे में जानकारी दी। थानाधिकारी ने बताया कि राधा कंवर निवासी नई बस्ती दिवाकरी थाना वैशाली नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति श्याम सिंह ने पड़ौसी कमली जाटव, मिश्री व सियाराम से नकद दिए हुए पैसों तकादा किया। रिपोर्ट लिखा कि 18 जनवरी शाम 4 बजे पड़ौसी की औरत फूलवती व उसकी तीन लड़कियां व सीयाराम उसके घर आए और मारपीट की। आरोपी उसके पति श्याम सिंह को जान से मारने की धमकी देकर गए। इससे पति डरा और घबराया हुआ था। आरोपियों के डर से उसका पति अपनी बहन मनीषा के घर प्रहलाद कॉलोनी देसूला चला गया। बहन रविवार सुबह 9 बजे अपने घर पहुंची तो उसका पति अचेत अवस्था में था। इसके बाद वे पति को अस्पताल लेकर गए। यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में लिखा कि उसके पति ने पड़ौसी चुन्नीलाल के पास एक रिकॉर्डिंग भेजी। जिसमें कमल जाटव को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है।