डूंगरपुर| ग्राम पंचायत दामड़ी में सरपंच मीरा देवी परमार और सुरमाल परमार पंचायत समिति सदस्य दोवड़ा की ओर से पीईओ अधीन स्कूलों में प्रावि ककलई , प्रावि मानतलाई, प्रावि तालाबफला में छात्र व छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर पीईओ भंवरलाल ननोमा, आकन भाई, कांतिलाल मनात, लक्ष्मण मनात मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन दुर्गाशंकर रोत ने व्यक्त िकया और राजेश व्यास ने संचालन किया।