जैसलमेर में 132 केवी की लाइन के रखरखाव के काम के चलते शनिवार को ग्रामीण इलाकों में 3 घंटे बिजली बंद रहेगी। शनिवार को 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 33 केवी खुहड़ी फीडर बंद रहेगा। इस कारण खुहड़ी, म्याजलार से जुड़े सभी गांवों व जलदाय विभाग के पंप हाउस समेत सभी कृषि नलकूपों पर 3 घंटे बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जैसलमेर के एईएन ग्रामीण, गोविंदराम ने बताया कि 132 केवी रामगढ़-छत्रैल लाइन का काम होना है। इस कारण 33/11 केवी जीएसएस खुहड़ी, म्याजलार पर बिजली बंद रहेगी। इस दौरान इनसे जुड़े सभी गांवों में बिजली की सप्लाई 3 घंटे तक बंद रहेगी। इसके साथ ही जलदाय विभाग के पंप हाउस और कृषि नलकूपों पर भी सुबह 11 बजे से 2 बजे तक, 3 घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। गौरतलब है कि जैसलमेर में इन दिनों ग्रामीण इलाकों में पहले से ही बिजली का संकट चल रहा है। इसके साथ ही किसानों को भी समय पर और पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में रखरखाव व काम के कारण बिजली कटौती से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
