ग्यारस पर भजनों से बाबा को रिझाया, श्रद्धालु झूमे

श्रीगंगानगर। सुदामा नगर स्थित सिद्ध धाम श्रीखाटू श्याम धाम मंदिर में मंगलवार को पावन एकादशी के दिन श्याम श्रद्धालुओं का मेला लगा रहा। सुबह मंदिर प्रांगण खुलते ही श्रद्धालुओं का मेला लग गया था। अपने हाथों में रंग-बिरंगी ध्वजाएं लिए श्याम श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के समक्ष नतमस्तक होकर मन्नतें मांगीं। मंदिर प्रांगण में श्याम भजन संध्या शुरू हुई। इसमें शहर के सभी प्रमुख भजन प्रवाहक दीपांशु शर्मा पवन चलाना, विक्की शर्मा, लविश चुघ, पवन सेठी ने अपने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम को रिझाया। बाबा को विभिन्न प्रकार के भोग लगाकर श्रद्धालुओं में वितरित किए गए। सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि बुधवार को बारस के दिन सुबह 8:15 बजे से खीर चूरमे की सवामणियों का महाभोग लगाया जाएगा।