भास्कर न्यूज| भरतपुर भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय अलवर के अधीनस्थ राजस्व जिलों भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली एवं अलवर, खैरथल-तिजारा में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में खोले गए 33 खरीद केंद्रों के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 30 जून तक जारी रहेगी। भारतीय खाद्य निगम मण्डल प्रबंधक रामस्वरूप मीना ने बताया कि भरतपुर, डीग, धौलपुर, करौली एवं अलवर, खैरथल-तिजारा में लक्ष्य 67000 मैट्रिक टन निर्धारित किया गया था, जिसके विरुद्ध अब तक कुल 95085 मैट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 8 हजार 980 किसानों का रजिस्ट्रेशन टारगेट निर्धारित किया गया था। जिसके विरुद्ध अब तक 18 हजार 821 किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है एवं 14 हजार 7 किसान लाभान्वित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं बेचान के लिए किसानों को अपना पंजीकरण खाद्य विभाग, राजस्थान सरकार की वेबसाइट पर दिए गए गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन के लिंक से ई-मित्र, अटल सेवा केंद्र, स्वयं अथवा अन्य माध्यम से करवाना होगा। पंजीकरण हेतु जन आधार कार्ड आवश्यक है। किसान पंजीकरण की प्रक्रिया 25 जून को शाम 7 बजे तक रहेगी। समर्थन मूल्य पर गेंहूं की खरीद 10 मार्च से चल रही है, जो 30 जून तक जारी रहेगी।