गुलाब का फूल देकर वाहन चालकों को किया जागरूक, एसपी ने पहनाए हेलमेट

भास्कर संवाददाता| डूंगरपुर परिवहन विभाग और पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के पुराना बस स्टैंड पर एसपी मोनिका सैन ने वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाने के साथ बिना हेलमेट के निकले दुपहिया वाहन ड्राइवरों को हेलमेट देकर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता माह अभियान के तहत परिवहन और पुलिस की ओर से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। शुक्रवार को शहर के पुराना बस स्टैंड पर सड़क सुरक्षा माह अभियान को लेकर आमजन को गुलाब का फूल देकर जागरूक किया गया। एसपी मोनिका सैन, डीएसपी तपेन्द्र मीणा, कोतवाली सीआई भगवानलाल, सदर सीआई हरेंद्र सौदा के साथ परिवहन विभाग के निरीक्षकों ने यातायात नियम बताए और सड़क सुरक्षा का महत्व बताया। एसपी मोनिका सैन ने चौपहिया वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए, साथ ही बिना हेलमेट पहने घरों से निकले लोगों को हेलमेट भी दिए। एसपी मोनिका सैन ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत 31 जनवरी तक जिलेभर में जागरूकता के कई कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।