गुरुद्वारों के प्रधानों ने मंत्री से की भेंट

अलवर| जिले के 30 प्रमुख गुरुद्वारों के प्रधानों ने रायसिख वेलफेयर सोसायटी के जिलाध्यक्ष सरदार कुलवन्त सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से उनके अलवर स्थित कार्यालय पर शिष्टाचार मुलाकात की। प्रधानों ने मंत्री यादव को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व गुरू गोविन्दसिंहजी व साहिबजादों की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष सरदार कुलवन्त सिंह ने भूपेन्द्र यादव से अपने गुरूद्वारा प्रधानों को लेकर आपसी संवाद किया। इस दौरान रामगढ़ प्रधान कृपाल सिंह, हरपाल सिंह, मुबारिकपुर के प्रधान सतनाम सिंह, अलवर गुरूद्वारा गुरूनानक कॉलोनी के प्रधान धर्मेन्द्र सिंह पवित्र, सरलोक सिंह चेयरमैन, पूर्व पार्षद बन्टी, अलवाड़ा के प्रधान गुरुनाम सिंह, बरवाडा के प्रधान खालसा पूरण सिंह, सहजपुर के प्रधान जसदेव सिंह, खैरथल प्रधान राजेन्द्र सिंह, गोविन्दगढ़ प्रधान जसवीर सिंह, किशनगढ़ प्रधान नन्द सिंह, बहाला प्रधान बलकार सिंह, देसूला प्रधान जीत सिंह, तिजारा प्रधान सुरजीत सिंह, अलरीक सिंह साखला अलवर, ट्रान्सपोर्ट नगर प्रधान हरदम सिंह, हरदत्त सिंह, दर्शन सिंह, इकबाल सिंह, फतेहसिंह, तेजसिंह, बिट्टू सिंह, जनरेल सिंह आदि गुरूद्वारों के प्रधान शामिल रहे।