गिट्टी से भरा डंपर पकड़ा, 1 लाख का जुर्माना:मांगरोल में कोटा माइनिंग टीम ने अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ की कार्रवाई

बारां के मांगरोल में कोटा की स्पेशल टीम ने अवैध खनन ओर परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने अवैध गिट्टी से भरे डंपर को पकड़ा है। जिसपर एक लाख 14 हजार रुपए का जुर्माना किया है। जब्त डंपर को मांगरोल पुलिस थाना में खड़ा करवाया है। राज्य सरकार के संयुक्त प्रदेशव्यापी अवैध खनन एव परिवहन अभियान के तहत सोमवार शाम को एडीएम कोटा और एसएमई विजिलेंस के निर्देशन में माइन्स फोरमैन गोविंद शर्मा, निकिता जैनकी टीम ने बारां मांगरोल क्षेत्र में अवैध खनन एव परिवहन खिलाफ औचक कार्रवाई की गई। जिसमे एक डंपर अवैध गिट्टी से भरा हुआ पकड़ा गया। वाहन ड्राइवर के पास वैध रवन्ना नहीं होने के कारण उक्त वाहन पर 1,14,000 रुपए जुर्माना किया गया। मौके पर जुर्माना जमा नहीं करने पर डंपर को मांगरोल थाने में सुपुर्दगी मे खड़ा करवाया है। एडीएम कोटा अविनाश कुलदीप ने बताया कि अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।