गांवों में पानी-बिजली-सड़क की समस्याएं सुनी, समाधान किया

कासं.| करौली/गढ़ी बाधवा विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने जिला मुख्यालय और सुंदरपुर निवास पर जन समस्याएं सुनीं। पानी, सड़क और बिजली की दिक्कतों को लेकर ग्रामीणों, सरपंचों और जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी। विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा, बिजली व्यवस्था सुचारू रखें। जिन गांवों में सड़क नहीं बनी, वहां तुरंत निर्माण शुरू हो। भीषण गर्मी को देखते हुए हर ग्राम पंचायत में टैंकर से पानी पहुंचाया जाए। बताया गया कि सभी सरपंचों के पास टैंकर की व्यवस्था है। ग्राम पंचायत गुडला के शेर सिंह गुर्जर और ग्राम पंचायत रोड कला के जनप्रतिनिधियों ने भी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों ने बताया, जल जीवन मिशन से गांवों में पानी नहीं मिल रहा। गांव-गांव और ढाणी-ढाणी में पानी की किल्लत है। कई लोगों ने अपनी समस्याओं के ज्ञापन विधायक को सौंपे। विधायक ने कहा, हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। इसी प्रकार करौली निवास पर ग्रामीणों में बिजली, पानी की समस्या से विधायक को अवगत कराया। विधायक ने जिले के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में ग्रामीण में व शहरी क्षेत्र में पेयजल और बिजली समस्या का तत्काल समाधान करें। गढ़ी बांधवा| गांव सुंदरपुरा में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने क्षेत्र के सरपंच जनप्रतिनिधि व लोगों की जन समस्याओं का निराकरण िकया ।