डूंगरपुर| व्यवसायिक कौशल को लेकर पीएम श्री गलंदर पाल के विद्यार्थियों ने ऑन जॉब ट्रेनिंग की। ऑन जॉब ट्रेनिंग में कक्षा 11वीं व 12वीं ट्रेड आईटी, जॉब रोल कस्टमर, रिलेशनशिप मैनेजमेंट के विद्यार्थियों को डूंगरपुर क्षेत्र में आईटी सेक्टर में विद्यमान महाविद्यालयों की कंप्यूटर लैब, प्रिंटिंग व डेस्कटॉप पब्लिशिंग वर्क, ई-मित्र, कॉमन सर्विस सेंटर, बैंक, एटीएम सेंटर्स की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। साथ ही कार्यस्थलों और आईटी इंडस्ट्रीज के वर्क कल्चर, टीमवर्क, नेटवर्किंग, कस्टमर केयर, रिलेशन, फ्रंट ऑफिस, बैंक ऑफिस, एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट, कंपनी प्रोडक्टिविटी, करिअर ग्रोथ सहित स्किल्स का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण लेते हुए ऑन जॉब ट्रेनिंग को पूर्ण किया। व्यावसायिक शिक्षा योजनानुसार शीतकालीन इंटर्नशिप प्रधानाचार्य गौरव द्विवेदी के मार्गदर्शन में व्यावसायिक कौशल मित्र नरेंद्र मीणा, व्यावसायिक समन्वयक रजत जोशी और व्यावसायिक प्रशिक्षक कामना चौबीसा के सहयोग से संपूर्ण की।
