भास्कर संवाददाता | पाली शहर में मानसून सीजन में जलभराव से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सिंचाई विभाग ने लोर्डिया फीडर एंड आउट फॉल चैनल की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। सिंचाई विभाग के एक्सईएन शंकर लाल राठौड़ ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान जलभराव की स्थिति से निजात मिल सके इसके लिए लोर्डिया फीडर के चैनल गेट्स बंद रखते हुए आउटफॉल चैनल के माध्यम से बांडी में पानी छोड़ा जा सकेगा। पाली | औद्योगिक नगर में शनिवार सुबह लगभग 10:40 बजे शारदा गम व केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में रखा सामान जल गया। दमकल की तीन गाड़ियों को तीन-तीन फेरे लगाने पड़े। चार घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। इससे पहले जेसीबी मंगवा कर दीवार को तोड़ा गया। फायर ऑफिसर रामलाल गहलोत ने बताया कि फायर टीम में राहुल, कमल किशोर वैष्णव, रविंद्र सिंह, ताराराम, लक्ष्मी, रतन, महेंद्र, हिरालाल और महावीर शामिल रहे।
