गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

भास्कर संवाददाता | डूंगरपुर गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे जिले में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद के ईडीपी सभागार में गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। कलेक्टर सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरे जिले में उत्साह उमंग के साथ मनाया जाए। उन्होंने अधिक से अधिक सहभागिता निभाने और सभी अधिकारियों को दिए दायित्व को पूर्ण गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य समारोह स्थल सुगम प्रवेश व निकासी, पार्किंग व्यवस्था, अतिथियों के आगमन, परेड, मार्च पास्ट, ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पूर्वाभ्यास कार्यक्रम, माइक, मंच बैठक व्यवस्था, कानून व्यवस्था, पुरस्कार, ट्रैफिक व्यवस्था, चल शौचालय सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किए। उन्होंने विभिन्न विभागों से झांकियां आदि के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दायित्व सौंपे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समय पर सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों को गणतंत्र दिवस पर्व को उत्साह, उल्लास और देशभक्ति के साथ मनाने और अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में एडीएम दिनेश चन्द्र धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर मुकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल पहाड़िया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।