खेलो कबड्‌डी के लीग मुकाबले आज से

भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा नगर निगम की ओर से खेलेगा भीलवाड़ा-जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 से 9 फरवरी तक शहर के 70 वार्डों के बीच चित्रकूटधाम बास्केट बॉल स्टेडियम में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। महापौर राकेश पाठक के मार्गदर्शन में खेलो कबड्डी प्रतियोगिता के तहत नॉक आउट मुकाबलों में सभी वार्डों की टीमों के बीच कांटे की टक्कर के बाद अंतिम 8 वार्डों की टीमें तय हो गई। वार्ड 2, 3, 4, 26, 36, 55, 56 व 64 की टीमें 7 फरवरी शाम 4 बजे से लीग मुकाबलों में भिड़ेगी। मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को प्रदान की जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण गुरुवार को महापौर राकेश पाठक, इंडियन बैंक के डिप्टी जोनल मैनेजर गजेंद्र कुमार जैन, ब्रांच मैनेजर किरण सामरिया व प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अंतिम 8 में पहुंचे वार्ड 2 के पार्षद सूरज विश्नोई, वार्ड 3 के पार्षद प्रतिनिधि कैलाश माली, वार्ड 4 के पार्षद मुकेश बैरवा, वार्ड 26 के पार्षद प्रतिनिधि शिव जाट, वार्ड 36 के पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र जैन, वार्ड 56 से गोपाल कीर, वार्ड 64 के पार्षद जगदीश गुर्जर सहित आठों टीमों के कप्तान, प्रतियोगिता की प्रबंधन व तकनीकी टीम उपस्थित रही। ग्रुप ए और बी में बंटे 4 – 4 वार्डों में होंगे 12 लीग मुकाबले… प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि अंतिम 8 में पहुंचे वार्डों को 2 ग्रुप ए व बी में बांटा गया। ग्रुप ए में वार्ड 4, 36, 55, 64 एवं ग्रुप बी में वार्ड 2, 3, 26, और 56 को रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप की एक टीम अपने ग्रुप की अन्य तीनों टीमों से भिड़ेगी। इस प्रकार प्रत्येक ग्रुप में 6-6 व कुल 12 मुकाबले 7 और 8 फरवरी को शाम 4 बजे से खेले जाएंगे। इनमें से विजयी 4 वार्ड सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करेंगे।