खेत में मिला युवक का शव:शरीर पर मिले चोट के निशान, रात में घर से निकला था

प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट थाना क्षेत्र के खरगोटी गांव में एक खेत से युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान शंकरलाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, शंकरलाल रविवार की रात घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सोमवार सुबह धूलजी के घर के पीछे स्थित खेत में उसका शव मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही पीपलखूंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर दी। उदयपुर से डॉग स्क्वॉड और बांसवाड़ा से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीमों ने साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। रात 8 बजे शव को जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखा गया। मृतक के बेटे राजू ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।