भरतपुर| शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक अज्ञात अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक का शव जीईडब्ल्यू फैक्ट्री के पास पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर उद्योग नगर थाना प्रभारी जीएस मीना मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला हीट वेव से मौत का प्रतीत हो रहा है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच करवाई गई, लेकिन प्रारंभिक जांच में हत्या जैसी किसी वारदात के संकेत नहीं मिले हैं। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। आसपास मौजूद ट्रैकमैनों ने बताया कि वह व्यक्ति बीते तीन दिनों से क्षेत्र में पागलों जैसी हरकतें करते हुए घूम रहा था। लोगों ने उसे पानी पीने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और शिनाख्त के प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।