खुले बोरवेल में होने वाली दुर्घटना की रोकथाम के संबंध में बैठक का आयोजित

डूंगरपुर| कलेक्टर कार्यालय डूंगरपुर बैठक कक्ष में कलेक्टर के निर्देशानुसार खुले और असफल बोरवेल में छोटे बच्चो के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला डूंगरपुर में कार्यरत विभिन्न वेधन इकाई फर्म के प्रतिनिधि, विकास अधिकारी समस्त जिला डूंगरपुर, आयुक्त नगर परिषद डूंगरपुर, भूजल वैज्ञानिक भूजल विभाग डूंगरपुर ने भाग लिया। बैठक में अधिशासी अभियंता भूजल विभाग डूंगरपुर की ओर से ड्रिलिंग एजेंसी प्रतिनिधियो को वेधन किए किसी भी बोर को खुला नहीं छोड़ने, वेल्डिंग की ओर से केप से पूरा बंद करने की और अन्य सभी राज्य स्तर पर जारी गाइड लाइन की कठोरता से पालना करने के लिए चर्चा कर जानकारी दी गई।