प्रतापगढ़ | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा 28 और 29 जनवरी को उदयपुर संभाग के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। गोदारा 28 जनवरी की सुबह 7:55 बजे डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और सड़क मार्ग से प्रतापगढ़ आएंगे। मंत्री प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा जिलों में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उसी दिन रात 8 बजे गोदारा उदयपुर लौटकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी की सुबह 7:10 बजे वे डबोक एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।