कोहरे का समंदर

चित्तौड़गढ़ | रविवार को फिर दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई। सुबह 8 से 9 बजे के बीच भी कई जगह दृश्यता 50 से 90 मीटर के बीच थी। बीती रात न्यूनतम तापमान तो 2 डिग्री बढ़कर 9.2 दर्ज हुआ पर आसमान में कोहरा रात से ही छाने लगा था। सेल्फी पाइंट बना सूरजपोल का मौसम : रविवार सुबह जल्दी किले पर पहुंचे पर्यटकों के लिए सूरजपोल के बाहर का मौसम सेल्फी पाइंट बन गया। पूर्वी दिशा में तलहटी कोहरे से ऐसी दबी थी मानो किले के बगल में समंदर हो। इसी बीच जब आसमान से सूरज भी झांकने लगा तो नजारा और भी मनमोहक हो गया था।